
Blog कैसे बनाएं? (How to Create Blog in Hindi). यह एक ऐसा सर्च किया जाने वाला विषय है जो आपको इंटरनेट पर बहुत ज्यादा मात्रा में मिलेगा। यद्यपि इस विषय पर हमने भी काफी कुछ लिख रखा है परंतु हम अपनी टेक्निक इन हिंदी वेबसाइट पर इसकी संपूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे।
आप अगर Blog बनाने के बारे में कुछ सर्च कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको यह पता है कि Blog क्या होता है। फिर भी मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉक व्हाट्सएप में होता क्या है? What is Blog in Hindi?
Web और log इन दो शब्दों से मिलकर बना है Blog. ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही होती है जहां पर आप इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करते हो। जहां पर आप किसी प्रोडक्ट या किसी भी चीज से संबंधित जानकारी लिखकर लोगों तक पहुंचाते हो।
Blog कैसे बनाये? How to Create a Blog in Hindi?

तो प्रश्न है कि इस ब्लॉग को आख़िर बनाया कैसे जाए? How to Make Blog in Hindi?
तो आपको ब्लॉग बनाने के लिए दो रास्ते अपनाने होते हैं: पहला रास्ता होता है कि आप फ्री ब्लॉग बनाएं और दूसरा रास्ता होता है कि आप अपना डोमेन नेम और होस्टिंग देकर खुद का प्रोफेशनल लॉक बना ले।
Free Blog कैसे बनाये? How to Make Free Blog in Hindi
फ्री ब्लॉग बनाने में कोई बुराई तो नहीं है पर इसके बहुत ज्यादा Advantages भी नही हैं। फ्री ब्लॉग सीखने के लिए बहुत ही अच्छा माध्यम है इसे आप ब्लॉगिंग करना सीख सकते हैं। कंटेंट कैसे लिखना है इसे लिख कर सीख सकते हैं।
फ्री ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com wordpress.com tumblr.com wix.com weebly.com जैसी तमाम वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं जहां पर साइन अप करके आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हो।
Professional Blog कैसे बनाये? Create Professional Blog in Hindi
अब प्रश्न उठता है कि खुद का प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाएं? इसका उत्तर है कि खुद का प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी।
डोमेन नेम आपके ब्लॉग या वेबसाइट का एड्रेस होता है जैसे हमारी इस वेबसाइट का एड्रेस है technicinhindi.in. तो आप ऐसे ही कोई एड्रेस कोई यूनीक नेम लेकर अपना डोमेन नेम परचेज कर सकते हैं।
जब आप डोमेन नेम पर चेंज कर लेंगे उसके बाद आपको होस्टिंग की जरूरत होगी बिना होस्टिंग के भी आप अपना ब्लॉग blogger.com पर होस्ट कर सकते हैं पर इसमें उतना कस्टमाइजेशन उपलब्ध नहीं है। जिस कारण हमें अपनी Hosting खरीदनी पड़ती है।
Hosting कहाँ से खरीदें? Where to buy hositng in Hindi
Hosting बेचने के लिए मार्केट में या यूं कहें ऑनलाइन मार्केट में बहुत सारी वेबसाइट अवेलेबल हैं। उनमें से प्रमुख हैं।
- Namecheap.com
- Bluehost.com
- A2 Hosting
- Siteground
- Dream Host
इसके अलावा भी अन्य होस्टिंग अवेलेबल है। पर अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो आपको इनमें से किसी भी होस्टिंग के शेयर्ड होस्टिंग वाले प्लान को खरीदना चाहिए।
शेयर्ड होस्टिंग वाले प्लान की खासियत यह है कि इसमें कम पैसे में ठीक-ठाक होस्टिंग मिल जाती है। पढ़िए Shared Hosting क्या है? बेहतर शेयर्ड होस्टिंग के बारे में जानिए
जब आप डोमेन नेम और होस्टिंग अलग-अलग खरीद लेंगे तो आपको इन को आपस में कनेक्ट करना होगा।
जब डोमेन नेम और होस्टिंग आपस में कनेक्ट हो जाएंगे तब आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होगा। जोकि होस्टिंग के सीपैनल में मौजूद होगा।
वर्डप्रेस इंस्टॉल करते वक्त उसने आपको यूजरनेम पासवर्ड और ईमेल आईडी भरना होगा। उसके बाद आपको आपके एडमिन पैनल की लिंक मिल जाएगी जहां से आप वर्डप्रेस लॉगइन कर सकते हैं। और फिर आपको वर्डप्रेस के द्वारा अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करना होगा।
अपने ब्लॉग को वर्ड पर से कस्टमाइज करने के लिए आपको उसमें कुछ प्लगिंस इनस्टॉल करने होंगे और कोई ढंग की अच्छी सी थीम लगानी होगी।
वर्डप्रेस में लगाने के लिए मुख्य plugins
वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के बाद उनमें इंस्टॉल करने वाले कुछ प्लगिंस के नाम इस प्रकार हैं:
- jetpack
- akismet
- table of contents
- inline related post
- Yoast SEO
- Amp
- Ad Inserter
- Wp super cache or W3 Total Cache or Lite cahche or Wp rocket
- Smush or any image compressor plugin
वर्डप्रेस ब्लॉग में लगाने के लिए प्रमुख themes
अपने वर्डप्रेस के लिए आप इनमें से कोई एक थीम चुन सकते हैं। इन बेहतरीन थीम की लिस्ट इस प्रकार हैं:
- Generate Press ( Free + Paid)
- Genesis Framework with child theme (Paid)
- Newspaper X (Paid)
- Astra Pro (Paid)
- Divi Theme (Paid)
Generate Press और Divi थीम लाइसेंस key के साथ सस्ते में पाने के लिए आप हमारे कांटेक्ट us पेज पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Conclusion:
अब आपका प्रोफेशनल ब्लॉग तैयार है। अब आप इस पर रेगुलर कंटेंट लिखकर अपडेट कर सकते हैं। और धीरे-धीरे SEO आदि के माध्यम से इसको रैंक करवाना शुरू कर सकते हैं। उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? और प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये?